Raksha Bandhan 2020 : शहीद भाई के साथ ऐसे रक्षाबंधन मनाती है ये बहन | वनइंडिया हिंदी

2020-08-03 2,793

Indrasingh, brother of Kiran Devi, a resident of Jhunjhunu city, was martyred during Operation Rakshak in Jammu's Samba sector about seven years ago while combating enemies. But even today, in the eyes of sister Kiran Devi, her brother is alive. That is when she comes to his memorial on Rakshabandhan every year and gets so emotional seeing the image of her brother in the statue that even tears come up.

झुंझुनूं शहर के रहने की निवासी किरण देवी का भाई इंद्रसिंह करीब सात साल पहले जम्मू के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान दुश्मनों को मुकाबला करते हुए, शहीद हो गए थे. लेकिन आज भी बहन किरण देवी की नजर में उनके भाई जिंदा है. तभी वे हर साल रक्षाबंधन पर उनके स्मारक पर आती हैं और मूर्ति में अपने भाई का अक्स देखते हुए इतनी भावुक हो जाती हैं कि, आंसू तक आ जाते हैं.

#Rakshabandhan #Rakshabandhan2020 #Jhunjhunu

Videos similaires